मो.आरिफ खान संपादक
जौनपुर मडियाहू कोतवाली पुलिस ने आगामी मोहर्रम एवं श्रावण मास के कांवरिया को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिले से आए एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में भारी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु कांवरिया संघ के अध्यक्ष एवं नगर के डीजे संचालक मौजूद रहे।
जौनपुर के एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कोतवाली परिसर में मौजूद मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष और डीजे संचालको से कहा कि मोहर्रम का पर्व नगर में शांतिपूर्ण ढंग से मनायें जाने का अपील किया। उन्होंने शासन के गाइडलाइन को अवगत कराते हुए बताया कि किसी भी कीमत पर मोहर्रम के दिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सावधान किया कि ताजिया का निर्माण 10 से 12 फुट से अधिक न करें और मजहबी झंडा भी उससे ज्यादा नहीं होना चाहिए इसके लिए तर्क दिया कि ज्यादा ऊंचा झंडा और ताजिया होने से ऊपर से जा रहे सरकारी विद्युत तार से सटने से आगजनी दुर्घटना की संभावना प्रबल हो जाती है। इसके अलावा लोग विद्युत तारों को ताजिया निकालने के वक्त क्षतिग्रस्त कर देते हैं जिसके कारण सार्वजनिक संपत्ति की नुकसान होती है।उन्होंने कहा कि मातम के समय जो लकड़ी खेला जाता है उसमें सिर्फ लाठियों का प्रयोग किया जाएगा इसके अलावा कोई भी अस्त्र-शस्त्र, तलवार, लोहे की राड आदि का प्रयोग नहीं होगा यहां तक की प्रतीकात्मक तलवार भी कोई ताजिया के साथ लेकर नहीं चलेगा। क्योंकि आजकल प्रतीकात्मक तलवार सेम टू सेम बन जाता है जिसके कारण लोग वीडियो को वायरल करते हैं और उसमें जांच की संभावना हो जाती है।
कांवर लेकर जाने वाले भक्त डीजे के ऊपर बैठकर ना जाए, जहां पर उनकी रूकने की व्यवस्था हो वहां पानी, खाना आदि की व्यवस्था की जाए। भक्तगण जहां रुकते हो वहां विद्युत का नंगा तार लगाने से बचे इसके अलावा डीजे को कम डेसीबल में बजाया जाए जिससे और लोगों को परेशानी ना हो– शैलेंद्र कुमार सिंह एडिशनल एसपी जौनपुर
उन्होंने उपस्थित ताजियादारो को बताया कि प्रतीकात्मक तलवार लेकर चलने की शिकायत पर पुलिस की जांच का दायरा बढ़ जाता है जिससे सभी को परेशानी होती है। इसलिए समझाए गए बिंदुओं पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो अन्यथा लोगों को कानून के दायरे में आकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कांवरिया संघ के अध्यक्षों से भी कहा कि कोई भी भक्त कांवर लेकर जाने वाले डीजे को 10 से 12 फुट के ऊपर नहीं ले जाएगा इसके अलावा कम आवाज के डेसीबल में डीजे को बजाएगा उसके ऊपर कोई नहीं बैठेगा जिससे दूसरों को परेशानी ना हो अन्यथा डीजे संचालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा एसपी ग्रामीण ने कहा कि कांवर लेकर चलने वाले भक्त जहां रुकते हैं वहां पानी आदि की व्यवस्था हो और बिजली की नंगा तार कत्तई ना खींचा जाए। इसमें कांवरिया संघ अध्यक्ष पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
शांति पीस के बैठक में ईशा खान, छोटेलाल जायसवाल, वैश फारुकी, अमरनाथ विश्वकर्मा, अत्ताउल्लाह खान, भाजपा नेता कवलजीत सिंह गब्बर के अलावा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा मौजूद रहे।