जौनपुर। केराकत विकास खण्ड में दशम अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम खण्ड बिकास अधिकारी पवन कुमार व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) डा. रामकृष्ण यादव व सहायक विकास अधिकारीगण सहकारिता, समाज कल्याण द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन कराये गये और योग के महत्व को बताये।
प्राणायाम, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार समेत कई आसन कराये गये। योग कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय के साथ साथ सभी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन, अमृत सरोवर पर भी आयोजित किये गये। योग कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद पुरे विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मे ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारीगण द्वारा सयुंक्त रूप से योग दिवस 2024 को यादगार बनाने के लिए 24 घण्टे आक्सीजन देने वाले पौधे पीपल रोपित किये गए और इसका नाम योग बृक्ष रखा गया। योग कार्यक्रम व इसी से बृक्षारोपण अभियान को जोड़कर सफलतापूर्वक बडे ही उत्साह से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर सचिव गण मटरूराम, आसिफ अंसारी, अमित सिंह, सतीश सरोज, बड़ेबाबू सन्तोष कुमार, विमलेश, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित रहे।