जौनपुर। जिले की रामपुर नगर पंचायत की योगासन ग्रुप ने शनिवार को विशालकाय दो वृक्ष को सभासद द्वारा काटकर बेचे जाने का विरोध शुरू कर दिया है। योगासन ग्रुप ने मुस्लिम सभासद के खिलाफ एकजुट होकर रविवार को स्थानीय थाने पहुंचकर हरा वृक्ष काटकर उठा ले जाने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए एक सब इंस्पेक्टर को विज्ञप्ति सौंपा है।
रामपुर नगर पंचायत के जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार की सुबह योगासन ग्रुप के मनोज कुमार पांडेय एवं पूर्व प्रधान भाजपा नेता छेदीलाल जायसवाल अपने साथियों संग योगासन करने के लिए कैंपस में पहुंचे, योगासन ग्रुप के सदस्यों ने देखा कि कैंपस से विशालकाय दो वृक्ष गायब था। जब लोगों से पता लगाया तो पता चला कि वार्ड नंबर 12 के सभासद इरफान अहमद दोनों वृक्ष यह कहते हुए काटकर उठा ले गया कि यह मेरे वार्ड के अंतर्गत आता है मैं जैसे चाहूं वैसे पेड़ को का प्रयोग कर सकता हूं, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता।
इसके बाद बारी-बारी से दोनों वृक्ष को काटकर मौके पर ही अच्छी खासी रकम लेकर बेचकर पैसा जेब में लेकर चल दिया। और लकड़ी काटने वाले उक्त हरे पेड़ को उठा ले गए।यह सुनते ही योगासन ग्रुप के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त हो गया सभी सदस्य तुरंत शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर रामपुर थाने पहुंचे और थाने पर मौजूद एक सब इंस्पेक्टर से घटना की स्थिति बताते हुए शिकायती ज्ञापन सौंप कर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग किया। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया कि शीघ्र शिकायत को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार जहां विश्व पर्यावरण दिवस मना कर हजारों पौधों का पौधारोपण का कार्य कर रही है वही रामपुर नगर पंचायत का मुस्लिम सभासद हरे-भरे वृक्षों को काटकर बेचने का लगातार कार्य कर रहा है। इस पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कौन करें इस मुस्लिम सभासद के ऊपर निगाह उठाकर देखने वाला भी कोई नौकरशाह नहीं है। जबकि वन विभाग का दरोगा यह दावा करता है कि उसके क्षेत्र में कोई भी अवैध पेड़ की कटाई नहीं हो रहा है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर शनिवार से ही लकड़ी कटाई का समाचार चलाया जा रहा है लेकिन वन दरोगा आंख मूंदे बैठा हुआ है।