Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहू नगर में स्विफ्ट कार ने अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदा, बाल बाल बचे राहगीर।

जौनपुर। मड़ियाहू नगर में स्विफ्ट कार ने अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदा, बाल बाल बचे राहगीर।

मो. आरिफ खान संपादक संदेश 24 न्यूज़
जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली के सामने स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित कार ने बाइक को रौंदते हुए टेलीफोन के खंबे में भिड़ने से शुक्रवार की अपराह्न बड़ी घटना होने से बच गई। वहां खड़े बाइक सवार बाल बाल बचने से ऊपर वाले को धन्यवाद किया।

फोटो- स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक चकनाचूर

मड़ियाहूं नगर में कोतवाली क्षेत्र के नद्दी रामपुर निवासी जयप्रकाश पाल अपनी पत्नी के साथ नगर में स्थित एसबीआई की शाखा में बैंक के काम को करने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार से आए हुए थे। अपराह्न 3:00 बजे बैंक का काम निपटने के बाद जयप्रकाश पाल स्विफ्ट कार की ड्राइविंग करते हुए गांधी तिराहे की पीछे से घूम कर जाने लगे। आशंका है कि इसी बीच कार का एक्सीलेटर दब गया जिससे कार अनियंत्रित हो गया। वहीं मनोज सोनकर फल विक्रेता की दुकान पर बरसठी थाना क्षेत्र के उमरम निवासी उज्जवल दुबे और उनका भाई दिवाकर पटरी के किनारे बाइक खड़ी कर फल खरीद रहे थे कि अनियंत्रित कार बाइक को रौंदते हुए कोतवाली के सामने लगे टेलीफोन की खंबे में भीड़ गया।

अनियंत्रित कार एवं दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार भी सड़क पर आ गए और दुर्घटना स्थल पर पहले से ही खड़े राहगीर की रूहे कांप गई। संयोग ही रहा कि अत्यधिक गर्मी एवं 47 डिग्री टेम्परेचर के चलते कोई सड़क पर नहीं था केवल कार की चपेट में बाइक ही आया नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। कोतवाली के सामने हुई इस बड़ी दुर्घटना की शोरगुल सुनकर पुलिस कर्मी भी बाहर आए और कार को कब्जे में लेकर एवं उनके मालिक को बाइक मलिक से सुलह समझौते के लिए थाने में ले गए है। बाइक मलिक उज्जवल दुबे ने बताया कि अगर हम बाइक पर बैठे होते तो आज दुर्घटना का दृश्य अलग होता इसलिए उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!