जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा चुनाव में सपा भाजपा और बसपा ने पासी बिरादरी के प्रत्याशी पर भाग्य आजमाया है। जिससे पासी समाज तीन खेमे में बटता नजर आ रहा है। बात करे पार्टी की तो इंडिया गठबंधन से प्रिया सरोज सपा का मूल वोट यादव व मुसलमान है। बीपी सरोज भाजपा के है उनका मूल वोट सवर्ण वोट है। कृपाशंकर सरोज बसपा के मूल वोट दलित है। अब बचते है अदर बैकवर्ड वोटर यही प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेगे।
जितना जो प्रत्याशी अदर बैकवर्ड के मतदाताओं को अपने खेमे में इक्ट्ठा कर लेगा वही जीत हासिल करेगा अब यह देखना है कि बैकवर्ड कई खेमे में बटते है कि एकजुट होकर किसी के भाग्य का फैसला करते है। वोट का आकड़ा देखा जाय तो मछलीशहर लोक सभा में आकड़े के हिसाब से लगभग 20 लाख वोटर है। जिसमें अनुमानतः चार लाख मतदाता चमार, तीन लाख मतदाता यादव, एक लाख के लगभग मुसलमान, साढ़े तीन लाख क्षत्रीय, ब्राह्मण, दो लाख पासी, पचास हजार लगभग सोनकर अन्य मतदाताओं में लगभग 6 लाख मतदाता है। यही लगभग 6 लाख मतदाता सभी पार्टियो के प्रत्यिशियो के भाग्य का फैसला करेगे।