Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। संविधान और देश बचाना है तो इस बार भाजपा 400 पार लाना है कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी।

जौनपुर। संविधान और देश बचाना है तो इस बार भाजपा 400 पार लाना है कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी।

जौनपुर। जिले के रामपुर नगर पंचायत के सीएल पैलेस में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपाजनों ने व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी रहे।

व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि व्यापारी को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में हम व्यापारियों के लिए जो किया वह व्यापारिक विकास के लिए बहुत ही काफी है। उन्होंने कहा कि व्यापार सुगमता हो इसके लिए हाईवे का निर्माण करवाया। उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में देखा जाए तो कोई व्यापार सुरक्षित नहीं रहता था लेकिन योगी जी की सरकार में हर व्यापारी गुंडा माफियाओं से सुरक्षित है क्या मजाल कि कोई गुंडा किसी व्यापारी से गुंडा टैक्स वसुली कर लें। भाजपा की सरकार की जितनी उपलब्धियां गिनाई जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि भारत की संविधान को अगर बचाना है तो एक बार फिर मोदी सरकार को चार सौ पार लाना है।
चुनाव प्रभारी मड़ियाहूं राजेंद्र दुबे ने कहा व्यापारी का मतलब है समस्त व्यापार करने वाले को व्यापारी कहते हैं। व्यापारियों के लिए सारे बैंकों के खजाने खुले हुई आज बड़े आसानी से धन इकट्ठा किया जा सकता है। सरकार व्यापारियों के प्रति प्रतिबद्ध है। रेहडी और खोमचे वाले को भी आज सुविधा दिया गया है। छोटे-छोटे उद्योगों को मुद्रा योजना के माध्यम से 5 हजार से 10 हजार रूपए कम ब्याज का दिया जा रहा है। व्यापारियों को लोन भी दिया जा रहा है इसमें व्यापारियों से कोई प्रॉपर्टी जमा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में यहां पर व्यापारियों को गुंडो का राज था। लेकिन योगीराज में गुंडो का सारा साम्राज्य खत्म हो गया। उन्होंने समस्त व्यापारियों से अपील किया कि प्रायः देखा जाता है कि व्यापारी मतदान नहीं करते जिसके कारण मतदान प्रतिशत कम होता है इसलिए आज यहां संकल्प लेकर जाएंगे 25 मई को पहले मतदान करेंगे फिर कोई दूसरा काम करेंगे।
डॉ. अवधेश सिंह ने कहा मुझे केवल कमल का फूल देखना है प्रत्याशी नहीं देखना है प्रत्याशी की बड़ी शिकायत है और उनके अंदर काफी कमियां है लोक प्रत्याशी के ऊपर काफी कमेंट कर रहे हैं। इसलिए कमल का फूल पर वोट दे प्रत्याशी पर नहीं। आएगा तो कोई न कोई प्रत्याशी बीपी सरोज को न देखकर कमल के फूल पर वोट दे और उन पर ही चर्चा करें। जिम्मेदारी से 25 मई को वोट दिलवाने का हर व्यापारी कम करें।
लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. अजय सिंह भाजपा ने जन अपेक्षाओं की कल्याण के लिए शौचालय पानी बिजली सब कुछ किया गया हम राम मंदिर बनाएंगे धारा 370 रह जाएंगे समान नागरिक संख्या का प्रयास करें और सरकार काम करना शुरू कर दिया 2014 के बाद हिंदू कहानी में परहेज होता था हिंदू हिंदू की चर्चा करने वाला पिछड़ा माना जाता था आज राजनीतिक दलों को मजबूत कर दिया गया है बिना हिंदू करें राजनीति की शुरुआत नहीं हो सकती इतिहास के पन्नों को लावारिस छोड़ दिया गया था महाराणा प्रताप को कोई नहीं करता था लेकिन अकबर को महान बना दिया गया। आज व्यापारियों को ऊपर कोई गुंडा टैक्स नहीं लग रहा है योगी सरकार में सभी गुंडा के ऊपर चलवा दिया गया है।
कार्यक्रम के अंत में व्यापार मंडल के जिला संयोजक छेदीलाल जायसवाल ने सभी आए हुए व्यापारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, लोकसभा के प्रभारी डॉ. अजय सिंह, व्यापार मंडल प्रकोष्ठ जिला संयोजक छेदीलाल जायसवाल, नगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल, डा. अवधेश शुक्ला,माधव मोदनवाल, संजय जायसवाल, विधायक डॉ आर के पटेल, शिवशंकर गुप्ता, संचालन शिवशंकर गुप्ता , देवी शंकर दुबे नाजा आदित्य प्रसाद गिरी, चंद्र मोहन जायसवाल, मनोज चौरसिया, राजेश जायसवाल, रविंद्र तिवारी, पंकज मिश्रा,
लोकसभा के प्रभारी एवं मिश्रा जी है आपका भी हरिओम मिश्रा लोकसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक, अनिल कुमार गुप्ता, चंदन केसरी अरविंद कुमार चौरसिया, लाल बहादुर पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!