जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 11 मई को सरसरा बगीचे में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में एक जन सभा संबोधित करेंगे। उनके आने की प्रोटोकॉल जारी होने पर अधिकारी कार्यक्रम स्थल के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है।
बता दे की उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार को एक चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। श्री पाठक 12:30 बजे बरसठी विकासखंड के सरसरा बगीचे में पहुंच कर 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं से वोट मांगेंगे। जनसभा के बाद 1:45 पर वह हेलीकॉप्टर से सीधे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।