Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर थानाध्यक्ष शांतिपीस की बैठक में प्रधानों को किया जागरूक पहले मतदान करें फिर काम करें।

जौनपुर। रामपुर थानाध्यक्ष शांतिपीस की बैठक में प्रधानों को किया जागरूक पहले मतदान करें फिर काम करें।

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपुर्ण ढंग से कराने के लिए शांति पीस की मीटिंग बुलाई गई। बैठक के दौरान के दर्जनों गांव के सम्भ्रांत एवं प्रधान मौजूद रहे।

फोटो- शांति की बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान

गुरुवार की शाम 5:00 बजे रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन पर लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने एवं अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए शांति पीस की बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहां कि लोकसभा चुनाव को किसी भी हालत में सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन कटिबंध है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए जिसके लिए किसी भी अराजक तत्वों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका मिलती है तो तुरंत अवगत कराया जाए। गांव के मतदाताओं को समझा दिया जाए की समय से मतदान करें और वापस घर पर चले जाएं जहां भी मतदान केंद्र बनाया गया है उससे 300 मी दूर ही रहे अन्यथा बाहरी पुलिस फोर्स मतदान केंद्र पर मौजूद रहेगी वह कार्रवाई करेगी।

फोटो- शांति की बैठक में बायें विक्रम लक्ष्मण सिंह दाएं क्षेत्राधिकार उमाशंकर सिंह

इसके बाद हम लोग कुछ नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने जागरुक करते हुए बताया कि मतदान की पर्ची घर-घर लेखपाल द्वारा पहुंचाया जाएगा अगर नहीं मिलती है तो परिजन की किसी एक व्यक्ति को भेज कर मतदान की पर्ची मंगवा ले। सुबह पहले मतदान करें फिर और काम करें। प्रधानों से सहयोग की अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आपके गांव में जो भी कर्मचारी पीठासीन अधिकारी आए वह आपके मेहमान होंगे उनकी देखभाल आपकी जिम्मेदारी होगी। इसलिए बूथों पर प्रकाश की व्यवस्था एवं खाने एवं पानी, टेंट की व्यवस्था सुदृढ़ कराया जाए कोई परेशानी हो तो हमारे फोन नंबर पर अवगत करा दीजिएगा। कर्मचारियों का अगर सम्मान होगा तो आपको हमें सम्मान मिलेगा।

फोटो- बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान संभ्रांत नागरिक

बैठक में ग्राम प्रधान निरंजन उपाध्याय, विकास सिंह, चंदू प्रजापति सुरेश सरोज, नगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल पूर्व प्रधान श्यामधर मिश्रा आलमगीर समेत क्षेत्राधिकारी मडियाहूं उमाशंकर सिंह, सब इंस्पेक्टर माया शंकर दुबे, शैलेंद्र सिंह, राजकुमार भारद्वाज, चौकी प्रभारी जमालापुर राम जी सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!