शजौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में एक विवाहिता बेटी ने अपने मायके में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लेने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात विवाहिता ज्योति सोनकर (22) पुत्री प्रकाश सोनकर ने अपने मायके में संदिग्ध परिस्थितियों घर के एक कमरे में पंखे की हुक से साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। देर रात जब परिजन बेटी के कमरे में गए तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद परिजनों में बेटी की मौत पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार संदीप सिंह की उपस्थिति में बुधवार की सुबह पंचनामा हुआ। उसके बाद बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है। विवाहिता की शादी लगभग छः महीने पहले ही हुई थी और होली पर अपने मायके गनेशपुर आई थी।