जौनपुर। सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज सिरकोनी के छात्र छात्रों के सफलता से हौसला बुलंद हैं। किसी को बनना है आईएएस तो कोई एनडीए में अफसर बनकर देश की सेवा का जज्बा रखता है।
छात्र आदित्य यादव ने 94.33% पाकर जौनपुर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया। आदित्य यादव पुत्र दिनेश यादव ग्राम बैरीपुर पोस्ट सिरकोनी जिला जौनपुर के निवासी हैं। यह पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहते है। इन्होंने अपना पूरा श्रेय विद्यालय के अध्यापक और अपने माता-पिता को दिया। वही काजल यादव ने 89.8% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। काजल यादव आगे की पढ़ाई आईएएस बनकर पूरा करना चाहती है।
काजल यादव ने अपना पूरा श्रेय अपने गुरु व माता-पिता को दिया।
इस मौके पर प्रबंधक नंदलाल यादव ने भी बच्चों एवं विद्यालय परिवार के सभी लोगों को बधाई दिया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया। इस मौके पर हरिहर प्रसाद यादव, जवाहर यादव, दयाशंकर सरोज, शिवनारायन राजभर, अमित सिंह, राजकुमार यादव ,अवधेश यादव, विनय कुमार, सीमा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
हाई स्कूल के छात्र एवं छात्रों की सूची इस प्रकार है।
(1). आदित्य यादव -(94.33) %
(2). संकेत यादव -(88.83) %
(3). आंशी यादव -(88.83) %
(4) .अंशिका यादव-(88.83) %
(5). शेखर यादव -(86.66) %
इंटरमीडिएट के छात्र एवं छात्राओं की सूची इस प्रकार है।
(1).काजल यादव- 89.8%
(2). शीतल सिंह -83. 8%
(3). करिश्मा निषाद -83%
(4). पारुल यादव – 82%
(5). मनीष यादव -80. 4%