जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के मारिकपुर गांव में किसानों के खेत के ऊपर से गये 11000 वोल्ट के तार ढीले होने के कारण एक दूसरे तारों में टच होने से हुए सार्ट सर्किट से किसानों के लगभग 10 बीघे फसल जलकर हुई राख।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के मारिकपुर गांव में गेहूं की फसल पक कर तैयार होने से किसान तेजी से मढ़ाई के कार्य में जुटे हुए थे,वही शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे किसानों के खेत से गुजरे 11000 वोल्टेज के तार आपस में टच हो जाने से हुये सार्ट सर्किट के कारण फौजदार सिंह के गेंहूँ के फसल में आग लग गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अगल-बगल के किसान शिवसागर, विजय सिंह, सबिता सिंह, संदीप सिंह, दयाशंकर यादव, नीरज यादव भूपेन्दर सिंह आदि के लगभग 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जिसमें कुछ किसानों ने गेहूं की मढ़ाई कर खेत में ही भूंसा व गेंहू छोड़े थे तो कुछ किसानो के मढ़ाई का कार्य चल रहा था। उनका भी फसल आग की चपेट में आने से जल गई। जिसकी सूचना ग्रामीण किसानों द्वारा विद्युत विभाग एवं 112 नंबर की पुलिस को दी गई। सूचना पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में विद्दुत सप्लाई बंद कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक किसानो की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
किसानों की सूचना पर राजस्वकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ता की। वही किसान फौजदार सिंह शिवसागर सिंह विजय सिंह सविता सिंह विजय यादव दयाशंकर यादव, लक्ष्मी शंकर की माने तो विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते हम किसानों के खेत से गुजरे 11000 वोल्टेज के तार काफी ढीला था, जिसकी वजह से एक दूसरे में टच होने से स्पार्क होकर फसल में आग लग गई। उक्त तार को टाइट करने के लिए विद्युत कर्मियों से कई बार शिकायत भी की गई थी। यदि विद्युत कर्मचारियों द्वारा पहले तार को ठीक कर दिया गया होता तो शायद हम किसानों की फसल बच सकती थी।
इस संबंध में सुरेरी क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई अरविंद पटेल ने बताया किसानों के फसल जलने की सूचना मिली है जल्द ढीले तारों को टाइट करा दिया जाएगा |