जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के पोखरियापुर गांव में एक परिवार अपने दामाद को लड़की की जन्मदिन होने का बात बताकर ससुराल बुलाया। ससुराल जनों ने दामाद की जमकर पिटाई करते हुए खातिरदारी किया। इसके बाद दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर घायल दामाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने एक्सीडेंट का धारा बनाते हुए मामले को दबाना चाहिए। लेकिन आठ दिन बाद दामाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दामाद की मौत पुलिस के लिए सिर दर्द तब बन गया, जब परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से मना कर दिया। तब पुलिस ने आनन फानन गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज किया।
गौराबादशाहपुर थाना के रामपुर गांव निवासी अमित पुत्र सुबेदार उम्र 31 का ससुराल सिकरारा थाना क्षेत्र के पोखरियापुर गांव में है। आरोप है कि बीते 11अप्रैल को अमित के ससुरालीजनों बुलाया कि तुम्हारे बेटी का जन्मदिन है। यह सुन कर वह अपने ससुराल पोखरियापुर पहुंच गया। ससुराल पहुंचने पर उसके और ससुराल वालों में कहा सुनी होते होते मारपीट हो गयी। ससुराल वालों ने उसको बुरी तरह मार कर घायल कर कर दिया। उसकी हालत नाजुक देख लोगों ने पुलिस को सुचना देकर एक्सीडेंट बता दिया। जबकि उसके पत्नी की शादी ससुराल वालो ने कहीं अन्यत्र कर दिया है। मृतक दो भाई था छोटा भाई आशीष भी बाहर रहता है। मृतक के पास एक लड़की सात वर्ष और एक लड़का पांच वर्ष का है।
जबकि परिवारिजनों ने ससुराल वालो पर आरोप लगाया कि मारपीट कर घायल कर देने के बाद रात में ले जाकर रोड पर सुला कर एक्सीडेंट दिखा दिया और ससुरारी जनों के दबाव में पुलिस भी लीपा पोती में लग गयी। सूचना पर गौराबादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही थी कि परिवार वालो ने कहा कि जब तक मुकदमा कायम नहीं होगा तब तक शव नहीं जलेगा इतना सुनते ही गौराबादशाहपुर थाने के पुलिस का हाथ पांव फूलने लगा। गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस परिवार वालों को लेकर सिकरारा थाने गयी वहां पर धारा 304 का मुकदमा कायम करवाई तब जाकर पुलिस मौके पर रह कर अपने निगरानी में शव जलवाई।