जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के अमारा गांव में घर में रखे केरोसिन से दुर्घटनावश एक किशोरी जल गई। शनिवार भोर में वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उक्त गांव के डिहिया पुरवा निवासी लखेंद्र कुमार की 16 वर्षीय पुत्री खुशी शुक्रवार सांय आठ बजे अपनी बहनों के साथ कमरे में पढ़ाई कर रही थी। तभी मच्छर काटने की शिकायत पर वह अपने बगल रखी मोर्टिन की क्वाइल जलाने गई। अभी वह माचिस की तीली जला रही थी कि कृषि कार्य के लिए घर में होंडा मशीन चालू करने के लिए रखा गया केरोसिन उसके ऊपर गिर पड़ा। परिजनों और पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किंतु तब तक खुशी का शरीर सौ प्रतिशत जल चुका था। परिजन तुरंत खुशी को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहा चिकित्सक ने खुशी की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल मुआयना में खुशी के जले शरीर से केरोसिन की दुर्गंध आने की बात कही जा रही है। देर रात वहा हालत में सुधार नहीं देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहा भोर में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही परिजनों के अनुसार किशोरी विद्युत करेंट की चपेट में आकर झुलस गई थी। मामले में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया अभी तक घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।