जौनपुर। जिले के रामपुर थाना पुलिस ने शनिवार की सायं आदर्श चुनाव आचार संहिता की घोषणा होते ही पालन करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने रामपुर नगर पंचायत में लगे सभी बैनर होर्डिंग एवं पोस्टरों को तत्काल उतरवा दिया है। और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की बात कही है।
रामपुर नगर पंचायत में शनिवार की सायं आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह एवं नायब तहसीलदार मडियाहूं संदीप कुमार सिंह ने पूरे नगर में घूम घूम कर मकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाएं गए बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को उतरवाने का काम शुरू कर दिया।
“रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही राजनीतिक वाहनों पर लगे राजनीतिक झंडो को भी उतरवाना शुरू कर दिया तो थानाध्यक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए राजनेताओं की हवा निकल गई।”
इस दौरान स्थानीय थाने की नगर का कोई भी ऐसा सार्वजनिक स्थान नहीं बचा जहां पर से आदर्श चुनाव संहिता का पालन नहीं कराया गया और पूरे नगर में लगे बैनरों, पोस्टरों को उतरवा दिया गया। इस दौरान वाहनों पर लगी और राजनीतिक झंडों को भी उतरवाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जो भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं करेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा और आदर्श चुनाव आचार संहिता के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार संदीप सिंह, उपनिरीक्षक राम अनुज मिश्रा, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह एवं नगर पंचायत कर्मी रहे।