Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। एटीएम बदलकर दूसरे का पैसा निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 20 एटीएम कार्ड और एक बुलेट बरामद।

जौनपुर। एटीएम बदलकर दूसरे का पैसा निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 20 एटीएम कार्ड और एक बुलेट बरामद।

जौनपुर‌। बक्सा पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों का पैसा निकालने वाला एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से अलग अलग बैंक के 20 एटीएम कार्ड व एक बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटर साइकिल भी पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है।


पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत बैंक एवं वित्तिय संस्थानों पर सदिग्धों व्यक्तियों/वाहन की सघन चेंकिग, एवं क्षेत्र के वारण्टी/वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर विजय यादव मय हमराही कर्मचारी के साथ थाना क्षेत्र के नौपेडवा बाजार में वित्तिय संस्थानों एवं बैंको की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति जो जनता के भोले भाले लोगो से ए.टी.एम. बदलकर उनका पैसा निकाल लेता है, स्टेट बैंक आफ इंडिया के ए.टी.एम नौपेडवा के पास लोगो के ए.टी.एम. बदलकर पैसा निकालने के फिराक में खडा है। मुखबीर की सूचना थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के नौपेडवा स्टेट बैंक एटीएम मशीन के पास पहुचने वाला ही था कि एटीएम फ्राड करने वाला व्यक्ति पुलिस को देखते ही बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया। जिसे हमराही पुलिस फोर्स की सहायता से पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति से तलाशी ली गयी तो 20 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंकों के बरामद हुए एवं मोटर साइकिल की चेंकिग गयी तो इंजन व चेचिस नंबर खुरचा हुआ था और नम्बर प्लेट अस्पष्ट था। पूछताछ के दौरान ग्राम नेवादा काजी थाना बक्सा के निवासी आलम पुत्र अब्बास ने आकर एटीएम फ्राड करने वाले व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि साहब कल इसी ने मेरे नये ए.टी.एम. का पिन सेट करने के बहाने मेरा एटीएम बदल लिया है, पकडे गये व्यक्ति विपिन यादव पुत्र गंगा यादव निवासी नसरत ताल टिसौरा माफी पोस्ट बरहलगंज थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ को हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्त विपिन के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 419/420467/468/471 पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल चला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!