Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भक्तिभाव से सराबोर भदेवरा के ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा।

जौनपुर। भक्तिभाव से सराबोर भदेवरा के ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा।

जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के भदेवरा गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तिभाव से सराबोर ग्रामीणों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। वाहन पर विराजमान भगवान शंकर के वेशधारी बच्चों को देखकर उमंगों से भरे श्रद्धालुओं ने भक्त समूह का जगह जगह अभिनंदन किया। समाजसेवी उदयभानु सिंह ने बताया कि भदेवरा गांव के दशहरा मैदान से शुरु हुई इस शोभा यात्रा में भुइली, परउआं, मनिहां, बारी, अमरा असवारे और कई अन्य गांवों के लोग शामिल थे। भक्त मंडली का ये जन समूह डीजे की भक्तिधुनों पर थिरक रहा था। शिव धुनों पर झूमते युवाओं की टोलियां जगह जगह रुककर लोगों को आकर्षित कर रहीं थीं। महिलाओं और नागरिकों ने भगवान शिव के प्रतिरूप के दर्शन किए और आरती उतारी। फूलों की वर्षा के बीच ये भक्त मंडली भक्तिभाव में डूबी हुई थी। डीजे संचालक ने भक्ति गीतों का ऐसा समां बांधा कि ग्रामीणों ने जगह जगह पीने के पानी और फूल मालाओं से भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर नागरिकों ने अपनी ओर से ठंडाई की व्यवस्था की और भक्त मंडली का उत्साह वर्धन किया।ये शोभा यात्रा शिवमंदिर,नगहर बाबा, काली माई, प्राचीन दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर एवं कई स्थानों पर पहुंची। शिव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने अपनी फोटो खिंचवाई और आसपास के सोशल मीडिया समूहों को भेजकर अपने आनंद का उत्सव मनाया। शिवरात्रि के इस अनूठे चल समारोह में शामिल युवा भगवान शंकर के विभिन्न रूपों में स्वांग रचे हुए थे। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बेर, ठंडाई, और फलों का वितरण किया गया। डमरू ,मंझीरा, शंख और घंटे की थाप पर थिरकते युवा आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने भी यहां प्रसाद प्राप्त किया और महाशिवरात्रि का उत्सव सम्मिलित रूप से मनाया। इस चल समारोह में गांव के प्रतिष्ठित नागरिक मिलजुलकर भाग ले रहे थे। इस कार्यक्रम में सर्वश्री राजेन्द्र उपाध्याय, चंद्रभान पाठक, राजेश चौबे, नीरज गौड़, पन्ना चौरसिया, अनिल सिंह, रवीन्द्र चौबे, अभिषेक राजभर, धनंजय सिंह, शिव प्रताप सिंह, विजय दुबे, अशोक सिंह, रामवीर सिंह, मनोज सिंह, श्रीनाथ श्रीवास्तव, मितेश सिंह, कैलाश सिंह, ब्रह्मानंद चौरसिया, विजय चौबे, बबलू चौबे, बबलू चौरसिया, आदर्श चौरसिया, कुंदन प्रजापति और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!