जौनपुर। जिले की मडियाहूं तहसील में नजारत कार्यालय में दो कर्मचारियों के आपस में टकरा जाने से जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक नजारत अनुसेवक को गंभीर चोटे आई है
बताया जाता है कि नजारत कार्यालय में नजारत अनुसेवक सभाजीत उपाध्याय एवं कनिष्ठ सहायक/ नजारत अनुसेवक विनय कुमार सिंह सुबह कार्यालय पहुंचे और किसी मामूली बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे, देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। आरोप लगाया जाता है कि सभाजीत उपाध्याय पास पड़े डंडे को उठाकर विनय सिंह की जमकर पिटाई कर दी जिससे विनय सिंह की सिर में गंभीर चोटे आई और तेजी से रक्तस्राव होने लगा। घायल अनुसेवक तहसील में घूम-घूम कर अधिकारियों से अवगत कराना चाहा लेकिन कोई भी अधिकारी तहसील में नहीं मिले। इसके बाद घायलावस्था में कोतवाली में पहुंचकर घटना की सूचना दिया है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में तहरीर नहीं पड़ी हुई है जिससे अभी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैसे की लेनदेन को लेकर नजारत कार्यालय में विवाद बढ़ा और मारपीट हो गया। बताते हैं कि तहसील के अधिवक्ता प्रदीप कुमार चौरसिया एक कोर्ट का वेरिफिकेशन कागज डायरेक्ट ले जाने के लिए मांग कर रहे थे आरोप है कि नायब नाजिर राजेंद्र सिंह ने सुविधा शुल्क की मांग किया इसके बाद अनुसेवक विनय सिंह ने सुविधा शुल्क नहीं लेने की बात कही, जिस पर दूसरे अनुसेवक सभाजीत उपाध्याय ने नायब नाजिर राजेंद्र कुमार सिंह की तरफ से विनय सिंह से भीड़ गया। इसके बाद विनय सिंह की इतनी पिटाई कर दिया गया कि उनका सिर रक्त रंजित हो गया।
इस संबंध में नायब नाजिर/ माल बाबू राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया की हमारा कोई मामला नहीं है दोनों कर्मचारी ही आपस में मारपीट किए हैं।