जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक घंटे बारिश से जहा किसानों को अधिक लाभ हुआ है वही दूसरी ओर सरसों की फसलों के लिए यह बारिश नुकसान देह साबित हुई है। थोड़े समय के लिए गिरे ओले और तेज हवाओं से गेंहू की खड़ी फसलों को कुछ नुकसान हुआ है।
गुरुवार को दिन में साढ़े तीन बजे बजे से शुरू हुई कटबारिश एक घंटे तक चली। क्षेत्रीय किसानों की माने तो इस बारिश से गेंहू की फसलों को जहा लाभ हुआ है वही सरसों की फसलों के लिए यह बारिश काफी नुकसान देह साबित हुई है। इस दौरान करीब 10 मिनट तक छोटे छोटे ओले पड़ने के साथ ही तेज हवाओं से रबी की कुछ फसलों को नुकसान भी हुआ है । क्षेत्र के भैरोपुर, गोरैयाडीह, इटहरा, धौरहरा आदि अन्य गांवों में एक अनुमान के मुताबिक खड़ी गेंहू की फसलों के गिरने से करीब 20 प्रतिशत नुकसान भी पहुंचा है। क्षेत्र में पड़ रहे ओले का लुत्फ बच्चो ने बरफ समझ कर उठाते देखे गए। बहरहाल क्षेत्र में हुए तेज बारिश के साथ ही तेज हवाओं से क्षेत्र का मौसम काफी सुहावना हो गया।