जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र हुरुहुरी गाँव में शनिवार की रात्रि में चोरों ने दो स्थानों पर घटना को अंजाम दिया। एक फौजी के मकान के घर के तीन कमरो का ताला तोड़कर कमरे में चार गोदरेज की आलमारी व दो बड़ा बॉक्स और सात छोटा अटैची भी साथ उठाकर घर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर सरसों के खेत में ले गये। वही इत्मीयान से बैठकर सब सामान उठा ले गये। और पांच बॉक्स के समान को खाली कर छोड़ खेत में दो बॉक्स को साथ ले गये।सुबह जब रोज की भाँति सब लोग सोकर उठे तो घर में सामन तितर बितर पड़ा था। फौजी राकेश उर्फ काजू सिंह की माता ने बताया की हम लोग जिस कमरे में सोये थे उस कमरे को चोर जब चोरी करने आये तो बाहर से कुंडी लगाकर कमरे को बंद कर दिया। फौजी की माता ने जानकारी देते हुए बताया की हम पति पत्नी घर पर रहते हैं और घर पर कोई नही था हमारे तीन बेटा ओ भी बाहर रहते हैं। सामान करीब 10 से 12 लाख रुपये के जेवरात व बेस कीमती कपड़ो को चोर चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जाँच पड़ताल में जुटीं है।
उसी गाँव रात्रि के समय में सरिता शुक्ला पत्नी आशीष शुक्ला के घर पर हौसला बुलंद चोरों ने एक कमरे में चोरी कर ली। वही बरामदे मे रखे बास के सीढ़ी को लेकर घर के पूरब दिशा की ओर से दिवाल के सहारे घर में घुस गये। और जिस घर में घर की महिलाएं सोई हुई थी। उस घर के कमरों को बाहर से चोरो ने बंद कर दिया। जिसके बाद चोर घर के तीसरे कमरे में जाकर चोर गोदरेज आलमारी खोल, रखा सब गहना कपड़ा सामान घर से सब लेकर चले गए। वही रोज की भाँति महिला सुबह उठी तो बाहर से दरवाजा बंद होने पर लोगों चोरी का अंदेशा हुआ। तो पड़ोस की महिला को बुलाया, जिसके बाद महिला पहुंची तो देखी की बाहर से कमरा बंद था। बंद दोनों कमरे को खोलकर लोगों को बाहर निकाला। और देखा तो घर में रखा सब समान तीतर बितर पड़ा मिला और खोदरेज आलमारी का लॉक टूटा और खुला हुआ था। चोरी हुई सामान घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी सरसों के खेत में पड़ा मिला। वही पीड़ित महिला सरिता शुक्ला ने बताया कि चोरी हुए सामान की 5 से 7 लाख रुपये है।