Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। राष्ट्रीय सेवायोजन की निकली रैली में छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश।

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवायोजन की निकली रैली में छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा संचालित प्रोफेसर रामनाथ पांडेय महिला महाविद्यालय मुंगरा बादशाहपुर में मंगलवार को चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने रैली निकाली जो प्राथमिक विद्यालय कमालपुर पहुंचकर समाप्त हो गई।

रैली समापन के बाद स्वच्छ भारत सुंदर भारत का संदेश दिया गया । स्वयं सेविकाएं विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ ही गांव में पहुंचकर साफ सफाई के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है। अपने आसपास के क्षेत्र और पर्यावरण की सफाई सामाजिक बौद्धिक के साथ ही स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। “स्वच्छता अपनाना है देश में खुशियां लाना है, मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना”। इस स्लोगन को गाते हुए स्वयं सेविकाओं ने वहां के लोगों को स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर जागरूक भी किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बिंदु पटेल, दीपकमणि तिवारी, डॉक्टर कमलेश पांडेय, परमेंद्र विक्रम सिंह, रविशंकर शुक्ल, अरुण पांडेय, ज्ञान शंकर पाल, श्रीमती संजू मिश्रा, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी मौर्य, डॉक्टर अल्पना सिंह वं धीरज गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!