जौनपुर। जिले की मडियाहू नगर पंचायत में स्थित स्थानीय नगर में आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए रविवार को मड़ियाहू नगर पंचायत के पूर्व सभासदों एवं वर्तमान सभासदों ने क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया। जिस पर क्षेत्राधिकारी मडियाहूं ने जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत मड़ियाहूं को पत्र लिखा है। जिसको लेकर नगर पंचायत एक बार फिर से गंभीर हो गया है और शीघ्र ही जाम के निस्तारण की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
बताते चले कि नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी ने तीन वर्षों पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर नगर में जाम की समस्या को लेकर तत्कालीन ईओ डॉ. संजय कुमार एवं नगर अध्यक्ष रुकसाना की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक में डिवाइडर लगाने की योजना बनाई गई।
जिन्होंने डिवाइडर बनने से रोका था आज वही शिकायत करने पर उतरे हुए हैं अगर शिकायत किया है तो अब प्रक्रिया पूरी करने के बाद शीघ्र ही जाम की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा- रुकसाना
इसके लिए बाकायदा टेंडर भी करवाया गया लेकिन जब जाम की समस्या को दूर करने के लिए कार्य करने की तैयारी की गई तो नगर के कुछ सभासदों ने कार्य को रोक दिया। इसके बाद तत्कालीन ईओ की अध्यक्षता में श्री राम जानकी मंदिर में सभासदों एवं नागरिकों के बीच एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें नगर के अंदर रेलवे फाटक के दोनों तरफ डिवाइडर लगाने एवं अन्य जाम की समस्या दूर करने की बात कही गई तो उस समय कुछ पूर्व सभासदों ने इसका विरोध यह कहते हुए कर दिया कि व्यापारियों की दुकानदारी में दिक्कतें आएगी और लोगों का व्यापार नष्ट होगा इसके लिए किसी भी कीमत पर डिवाइडर का कार्य नहीं होगा जिस पर नगर पंचायत ने कार्य को रोकवाकर तत्कालीन जिलाधिकारी ने टेंडर भी निरस्त कर दिया था।
रविवार को क्षेत्राधिकार मडियाहूं के यहां राज्यपाल से अनुमोदित एवं उत्तर प्रदेश सरकार से नामित पूर्व सभासद डॉ अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह के पास पहुंचकर नगर में कई जगहों पर आए दिन हो रहे जाम की समस्या और रेलवे क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग कराने की एक बार फिर मांग कर दिया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी मडियाहू ने रविवार को नगर पंचायत मडियाहू को पत्र भेजकर भाजपा के पूर्व सभासदों एवं वर्तमान सभासदों की शिकायतों से अवगत कराया। इसके बाद एक बार फिर नगर पंचायत में तत्काल इस पर अमली जामा पहनाने के लिए कार्य भी शुरू हो गया है। इस संबंध में नगर अध्यक्ष रुकसाना ने बताया कि कार्य को उन्हीं लोगों ने रोका था और अब उन्हीं लोगों ने मांग किया है तो शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू करते हुए डिवाइडर का कार्य शुरू होगा।