जौनपुर। विधायक डॉ आर के पटेल ने मड़ियाहूं बिजली उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने पाली गुतवान रेल मार्ग पर अंडरपास पुल बनाने मड़ियाहूं स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने जैसे मुद्दों को उठाया। लखनऊ विधानसभा भवन में छठे दिन बजट सत्र के दौरान महामहिम राज्यपाल महोदया के अभिभाषण के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र मड़ियाहूं के बहु लाभकारी कई महत्वपूर्ण मांगों को मजबूती के साथ विधानसभा में पेश किया।
विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने अपने मुद्दों में मड़ियाहूं क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं जिक्र किया जिसमें मड़ियाहूं विधुत सबस्टेशन की छमता वृद्धि, राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्थापना, मड़ियाहूं बाईपास रोड पर रेलवे पुल का निर्माण, पाली गुतवन मार्ग रेलवे पर फाटक या अंडर पास पुल का निर्माण, मड़ियाहूं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की व्यवस्था, मड़ियाहूं से गुजरने वाली बसुहीं नदी पर हर दो किलोमीटर पर नए चेकडैम का निर्माण, रामपुर विकास खंड में एक नया बिजली सबस्टेशन स्थापित किया जाना, पीड़ित बुजुर्गो के लिए तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क की शुरूआत, रामपुर में राजकीय महाविद्यालय निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मांगों विधानसभा में उठाया।