जौनपुर। उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बीती रात करीब साढ़े दस बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद लोगो से पीएचसी पर होने वाली परेशानियों की भी जानकारी लिया।
उपजिलाधिकारी श्री चौरसिया ने निरीक्षण के दौरान पीएचसी के ओपीडी, प्रसव कक्ष व साफ-सफाई, लाइट का गहन निरीक्षण किया। वहा मौजूद मरीजों से उनका हाल चाल जानने के साथ ही मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी लिया। लोगों से बातचीत की और अस्पताल में हो रही परेशानियों को भी पूछा । इस दौरान महीने के डिलवारी की संख्या के साथ ही गुरुवार को हुई डिलावरी की जानकारी पीएचसी पर मौजूद डा 0 अनुपम चौधरी से लिया। डा 0 चौधरी ने एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कुल 5 तथा महीने में कुल 210 डिलवरी कराई गई है। जिस पर उन्होंने संतुष्टि जताते हुए वहा पर मौजूद एनएम और वार्ड ब्वॉय से भी बातचीत किया और मरीजों के बारे मे जानकारी लिया। पीएचसी पर दवा की मौजूदगी के बारे में भी जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल की साफ सफाई और सभी बेडो और वार्डो को भी देखा। रात में पीएचसी की लाइट व्यवस्था को भी चेक किया। ओपीडी रजिस्टर का भी गहन निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर किया। उन्होंने मरीजों को दवा मिलने की भी जानकारी लिया। आधे घण्टे तक चले औचक निरीक्षण में एसडीएम मछलीशहर श्री चौरसिया संतुष्टि जताते हुए निर्देशित भी किया कि पीएचसी पर आने वाले सभी मरीजों को तत्काल दवा इलाज किया जाय। यदि इसमें किसी की कोई भी लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे भी औचक निरीक्षण होते रहेंगे। इस मौके पर डा अनुपम चौधरी, वार्ड ब्वॉय प्रमोद कुमार, एनम, चौकीदार आदि लोग मौजूद रहे।