Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नगर पालिका की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित।

जौनपुर। नगर पालिका की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष कपिलमुनि द्वारा परिषद की बैठक बुलायी गयी। जिसमे पूर्व प्रस्तावों की पुष्टि के साथ बैठक में अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा भी हुई।

उक्त बैठक में वार्डो के सभासदगणों द्वारा वार्ड में नाली, इण्टरलाकिंग , सड़क निर्माण व भवन नामान्तरण हेतु प्रस्तुत प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। नगर क्षेत्र में लगने वाले होर्डिंग्स, मोबाइल टावर एवं प्राइवेट वाई-फाई कम्पनियों पर शुल्क आरोपित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पर भी परिषद द्वारा सहमति प्रदान किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में चेयरमैन कपिल मुनि ने कहा कि आने वाले समय में आप लोगो द्वारा जो भी प्रस्ताव आयेगे उसपर विचार विमर्श करने के बाद उसको अमली जामा पहनाने का कार्य तेजी से किया जाएगा। नगर के लोगो के लिए जितना अधिक संभव हो सकेगा मैं उतना अधिक विकास कार्य करवाने के लिए ठोस कदम उठाता रहूंगा। विकास की कड़ी में आज तक कई सड़के, रोड लाइट, आदि अनेकों कार्य हो चुके हैं और आगे भी बड़े से बड़ा कार्य कराने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। मुंगरा बादशाहपुर की जनता के लिए सदैव मैं उनके विकास के लिए प्रयत्नशील रहूंगा। उक्त बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश पटेल लिपिक, ओंकार नाथ मिश्रा लिपिक सहित कुल 23 वार्डो के सभासदगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!