जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ रोड स्थित एक विवादित जमीन पर स्थगन आदेश के बावजूद बुधवार की सुबह जेसीबी से कब्जा करने पहुंचा एक पक्ष की जानकारी मिलने पर दूसरे पक्ष से एक महिला पहुंचकर कब्जा रुकवाने का प्रयास किया तो महिला को जेसीबी के सामने ढकेल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी।
पीडित महिला राजकुमारी पत्नी छाजीलाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि करोडों की कीमत वाले एक जमीन पर वर्षो से मुकदमा चल रहा है। जिस पर स्थगन आदेश भी है। आरोप है कि पुलिस के साथ बुधवार की सुबह उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से एक पक्ष जेसीबी लेकर अपने दर्जन भर साथियों के साथ पहुंच गया। और 50 साल से अधिक समय की बनी हुई दीवाल को ढहा दिया। इस बात की जानकारी जब पीडित को हुआ तो वह मौके पर पहुंच गई और रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि पीड़ित को दबंगों ने जेसीबी के सामने ढकेल कर जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस सिर्फ तमाशबीन बन देखती रही। पीड़ित का कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोडकर तकरीबन बीस लाख का सामान दबंगो ने मौके से उठा ले गए। अन्य सामान को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पीड़िता की तहरीर पर एक भाजपा नेता एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत सात नामजद और नौ अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद जमीन कब्जा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई कर रही है।