जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के शेखवाड़ा मुहल्ले के निवासी एक युवक ठगी का शिकार हो गया।उसका एक ठग ने नौ हजार रुपये का चूना लगा दिया।युवक ने थाने में पहुंचकर तहरीर दिया ।
उक्त मुहल्ले के निवासी इमरान पुत्र जुबेर के मोबाइल पर फोन आया।फोन करने वाले ने अपना नाम करीम बताया।उसने कहा कि वह अस्पताल में एडमिट है।उसके खाते में पैसा भेजने पर आ नही रहा है।वह इमरान से बोला कि वह आपके खाते में पैसा ट्रांसफर करवा रहा है।इमरान ने अपना खाता नम्बर दे दिया।खाता नम्बर देने के बाद इमरान के खाते में पैसा आने का मेसेंजे भी आ गया।इमरान से ऊक्त ठग ने कहा कि वह पहले नौ हजार रुपये ही भेजे।एक हजार बाद में बोलेगा तब देना।इमरान ने मानवता दिखाते हुए नौ हजार रुपये उसके खाते में भेज दिया।खाते में पैसा भेजने के बाद वह बैंक में जाकर पता लगाया तो पता चला कि उसके खाते में एक भी पैसा ही नही आया है।उसका अपना नौ हजार गवाने के बाद वह अब पुलिस से मदद मांग रहा है।थानाप्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर मिलते ही साइबर क्राइम थाने पर मामले को बता दिया गया है।प्रयास किया जा रहा है कि युवक का पैसा वापस मिल जाय।