जौनपुर। मड़ियाहू विधानसभा के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता मोहनलाल यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदन पर निजी सचिव गंगा राम ने समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव नामित किया है। श्री यादव के सचिव नामित होने पर विधानसभा के समाजवादियों एवं अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
बता दे की मोहनलाल यादव मड़ियाहू तहसील के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं सचिव भी रह चुके हैं। श्री यादव मड़ियाहूं विकासखंड के रानीपुर (मड़ियाहूं) गांव के निवासी हैं। उनका जीवन समाजवादी पार्टी से जुड़कर सेवा करने के साथ-साथ उनकी रग रग में समाज सेवा की एक बयार बहती है। इसी समाजवादी प्रेम, पार्टी के प्रति त्याग के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्री यादव को अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया है।
श्री यादव के सचिव बनाए जाने की सूचना जैसे ही जिले के मड़ियाहू विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव एवं राकेश मौर्य ने कहा कि श्री यादव आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रति एक अहम भूमिका में रहेंगे। उनके नेतृत्व में जनपद की समस्त अधिवक्ता एकजुट होकर पार्टी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे।
इस संबंध में नवनियुक्त अधिवक्ता महासभा के राष्ट्रीय सचिव मोहनलाल यादव ने कहा कि हमारी पिछले कई पीढ़ियों की त्याग तपस्या एवं कर्मठता को देखते हुए जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई है उसका मैं बखूबी से और सम्मान एवं ईमानदारी से पालन करूंगा और आगे भी जो जिम्मेदारी दिया जाएगा, उसको भी अक्षुण्य बनाएं रखूगा।