जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर छित्तूपुर बाजार व शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग के कैराडीह गांव के मोड़ पर हुई अलग अलग दुर्घटना में मृत युवती व युवक के मामले में पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, घटनास्थल से चोरी से भाग जाने के व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है।
बीते 7 दिसंबर को थाने से पांच सौ मीटर आगे कैराडीह गांव के मोड़ पर बाइक सवार अंबेडकर जिले के निकसपुर रामनगर गांव निवासी शिवकुमार तिवारी पुत्र रामबली को पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। बाइक पर सवार इनके भतीजे दिव्यांश भी घायल हो गया था। इन्हीं की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह बीते 9 दिसंबर को शेरपुर छित्तूपुर बाजार में सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी संतोष प्रजापति अपनी बड़ी बहन 28 वर्षीय निशा को बाइक से जौनपुर लेकर जा रहा था। उक्त बाजार में गिट्टी लादकर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली से दबकर निशा की दर्दनाक मौत हो गई थी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दिया है।