जौनपुर (13फर.) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में रामा चौबे के खाली पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाकर एक लाख नगद समेत आठ लाख के गहने चोरी कर ले गए।
भदेवरा निवासी रामा चौबे अपने इंजीनियर पुत्र के पास दिल्ली गए हुए थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर चैनल का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग एक लाख नगद और तीन अलमारियों को तोड़कर उसमें रखे हुए लगभग आठ लाख के गहने चोर चोरी कर उठा ले गए। मजदूरों द्वारा घटना का पता तब चला जब गृह स्वामी ने मजदूरों को अपने घर में चैनल का ताला खोलकर टुल्लू पंप का मोटर चलाने के लिए भेजा। चोरी की सूचना पर गृह स्वामी रामा दिल्ली गए थे चल दिए हैं। गृहस्वामी के आने के बाद ही वास्तविक चोरी कितने की हुई पता चल पाएगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच किया। पुलिस परिवार के लोगो आने का इंतजार कर रहीं हैं।