जौनपुर(13फर.)। जलालपुर थाना क्षेत्र बिबनम ऊ गांव में आपसी रंजीश व भूत प्रेत के चक्कर में एक दंबग ने अपने पडोसी के घर पर चढ़कर बुरी तरह से पिटाई कर दी है। बताते हैं कि चन्द्रशेखर गौतम निवासी बीबनामऊ जो कि अपने पट्टीदार बिन्द्रा प्रसाद गौतम से आए दिन आपसी रंजीश रखते है एवं भूत प्रेत के चक्कर में कहासुनी होती है। जिसको लेकर बंटी उर्फ रविशंकर पुत्र विन्द्रा प्रसाद ने अपने पड़ोसी के घर पर चढ़कर कुसुम देवी उम्र 20 वर्ष पुत्री चन्द्रशेखर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आएदिन मारपीट से तंग आकर कुसुम के पिता ने थाने में दबंग पडोसी के खिलाफ तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच- पड़ताल मे जुट गई। बताते चलें कि कुसुम बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं जो जनहित महाविद्यालय में पढ़ती है।