Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पीएम एवं सीएम आवास की चाभी पाकर गरीबों के चहरे खिले। जिलाध्यक्ष ने गरीबों को सौंपा चाभी।

जौनपुर। पीएम एवं सीएम आवास की चाभी पाकर गरीबों के चहरे खिले। जिलाध्यक्ष ने गरीबों को सौंपा चाभी।

जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड के हरीपुर (जयरामपुर) प्राथमिक विद्यालय पर रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल के हाथों प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास का चाभी पाकर गरीबो के चेहरे खुशी से खिल गये। प्रधानमंत्री आवास दो लाभार्थियों और मुख्यमंत्री आवास तीन गरीब लाभार्थियों को जिलाध्यक्ष ने अपने हाथों से चाभी सौंपा। भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक है और उत्तर प्रदेश के समस्त गांवो में वैन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूक किया जा रहा है। जिसमें जो भी योजनाएं ग्रामीण स्तर पर संचालित हो रही है सभी के ऊपर अच्छे से प्रकाश डाला जा रहा है। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं का अच्छे से विकास खण्ड के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जहां आवास योजना में गरीबों को तीन किश्तो में 1,20,000 रूपये दिया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल ने गरीबों को चाभी देने के बाद कहां कि किसी भी सरकार ने ऐसा कार्य नहीं किया जो गरीबों के बारे में सोचे। देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने यह सभी योजनाओं को लाकर गरीबों के हित में ऐतिहासिक कार्य किया है। जिलाध्यक्ष ने ग्राम विकास अधिकारी सुशांत शुक्ला के बारे में कहां कि यह गांव का सौभाग्य है कि ऐसे अधिकारी गांव में मौजूद है जो सभी वर्गों के बारे में सोचते है। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्याम दत्त दूबे, जिला संयोजक भारत संकल्प यात्रा शिवशंकर गुप्ता, एडीओ एजी सर्वेश पाल, ग्राम प्रधान संजू पटेल, कल्लू पटेल, विनय कुमार, पंचायत सहायक पूजा यादव, आशा संगिनी सीमा सिंह, सभाजीत सिंह, कोटेदार पियूष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!