Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। चोरी के माल सहित तीन धराए, पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा।

जौनपुर। चोरी के माल सहित तीन धराए, पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा।

जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में हुई चोरी के मामले में खुलासा करते हुए स्थानीय पुलिस तीन अभियुक्तों को चोरी गए माल सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। मामले में थाना पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

बतौर पुलिस क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी के सघन अभियान के दौरान शुक्रवार को उपनिरीक्षक उमेश कुमार मय हमराह उपनिरीक्षक अतीक अहमद, हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र गिरि व कान्सटेबल हरिश्चंद्र द्वारा तीन नफर अभियुक्त सुजल गुप्ता पुत्र अच्छेलाल निवासी ईसापुर डिहवा व ईसापुर निवासी अभिषेक पाण्डेय तथा सुमित पाण्डेय पुत्र गण ईशनारायण पाण्डेय चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तारी के समय चोरी गए सामानों में चांदी जैसे रंग का एक जोड़ी छागल व पायल, एक अदद मांग टीका, मंगलसूत्र, एक जोड़ा कान का टप्स, तीन अदद अंगूठी, नथिया व लैपटॉप समेत बीस हजार नगदी बरामद हुआ। मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।बताया जाता है कि उक्त गांव निवासिनी नुरैशा बीते तीन माह पूर्व अपने बेटे के पास बड़ौदा गयी थी। वापसी में जब वह घर में गई तो घर में हुई चोरी की जानकारी हुई। फिलहाल मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की। जिसकी चर्चा जोरों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!