Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप।

जौनपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में मिलावट खोरी किए जाने को लेकर अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आए खाद्य सुरक्षा द्वारा शुक्रवार को मुंंगरा एवं पंवारा बाजार में औचक निरीक्षण किया गया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी मछलीशहर राजेंद्र कुमार ने पंवारा बाजार में स्थित पटेल डेयरी पर छापेमारी कर दूध आदि की सेम्पुलिंग कर जांच हेतु लैब में भेजने की कार्यवाही की। तत्पश्चात पंवारा में ही लगभग 70 लीटर दूध बेचने हेतु लेकर आए प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के भीती निवासी विनोद यादव के दूध का सेम्पुलिंग की कार्यवाही की। उसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार मुंंगराबादशाहपुर पहुंचे। जहां उन्होंने खाद्य सामग्री बेचने वाले कई चाट आदि विक्री करने वालों द्वारा खुली एवं घटिया स्तर की सामग्रियों का प्रयोग करने पर उन्हें कड़ी हिदायत दी। मुंंगरा नगर में आते ही इससे संबंधित कई दुकानदार दुकानें बंद कर दिए। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले दिपावली आदि त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने मिलावटी खाद्य सामग्रियों का भंडारण एवं विक्रय नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!