जौनपुर। मड़ियाहूं मछलीशहर मार्ग पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव के पास बुधवार की देर शाम सड़क पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर एक ट्रक दोपहर से खड़ी थी शाम लगभग 7 बजे बाइक से आ रहे कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सुनील यादव 35 वर्ष ने ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। हेलमेट न पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विद्युत वायरिंग का काम करता था। ग्रामीणो के अनुसार टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की सूचना परिजनों को भेज दी गई है।