जौनपुर। बीआरसी करंजकला पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बुधवार को प्रातः कालीन अध्यापकों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में सभी न्याय पंचायत अधिकारी एवं शिक्षक संघ की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है। इस बैठक का विरोध महिला शिक्षिका अंदर ही अंदर कर रही हैं।
महिलाओं का त्योहार करवा चौथ बुधवार से शुरू हो रहा है। जिसमें बुधवार को महिलाएं निरा जल रहकर करवा चौथ का पूजन करेगी। इस दौरान पूरे दिन भूखी प्यासी महिला शिक्षक बैठक में होने का विरोध अंदर ही अंदर कर रही हैं। इसके बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी बुधवार को सुबह 10:30 लिखित फरमान जारी कर दिया है जिससे महिला शिक्षक काफी नाखुश है।
एक महिला शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी का यह महिलाओं के प्रति मनमाना रवैया है। महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखकर जहां पूजन आदि कर रही हैं वही खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बैठक बुलाना महिला शिक्षकों के साथ अन्याय है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से बात करना चाहा तो उनका फोन 8887503910 नॉट रीचेबल बता रहा था।