जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के रामपुर थाना अंतर्गत छांगापुर गांव में विद्युत विभाग ने सपा नेता समेत दो लोगों के मुर्गी फार्म पर छापा मारकर चोरी से अवैध रूप से विद्युत चलाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होते ही ग्रामीणों में जहां हड़कंप मचा हुआ है वही मुकदमा दर्ज कराने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।
विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने पर रामपुर के जेई अरविंद कुमार पटेल समेत कर्मचारियों को दबंगों द्वारा जान से मारने एवं हाथ पैर तोड़ देने की मिल रही धमकी।
रामपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति होती है। काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी की छांगापुर गांव के समाजवादी पार्टी के माली समाज के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र माली एवं दिनेश सिंह मुर्गी फार्म खोलकर चोरी से विद्युत का अवैध कनेक्शन चलाते हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए रामपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई अरविंद कुमार पटेल की टीम ने छापा मारा तो शिकायत सही पाया। विभाग ने दोनों मुर्गी फार्म मालिकों के द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं दिखाने के कारण रामपुर थाने पहुंचकर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया। चोरी का मुकदमा दर्ज होते ही गांव में हड़कंप मच गया। विद्युत कर्मचारी का माना जाए तो मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही उन्हें मारने पीटने की धमकी लगातार मिल रही है। यहां तक की मुकदमा उठाने की भी धमकी दिया जा रहा है। इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र जेई अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि कर्मचारियों ने बताया कि अगर क्षेत्र में जेई दिखाई पड़ जाता है तो उसकी पिटाई कर दिया जाए। उच्चाधिकारियों से इस संबंध में वार्ता किया जा रहा है शीघ्र ही धमकी देने वालों को ऊपर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।