जौनपुर। जिले की रामपुर पुलिस की दरियादिली का चर्चा स्थानीय बाजार एवं आसपास तेजी के साथ हो रहा है। हुआ यूं कि एक गोवंश की दुर्घटना होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर लबे रोड ही चिकित्सकीय व्यवस्था देकर राहत देने का कार्य किया।
उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिले में स्थित रामपुर बाजार में महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर मेट्रो साइकिल की दुकान के सामने एक अनियंत्रित बाइक सवार द्वारा सड़क पर घूम रही गोवंश को तेजी से टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार एवं गोवंश दोनों ही सड़क पर गिरकर तड़पाने लगे। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया। थोड़ी देर में ही सूचना रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह को मिली। उन्होंने अपने दीवान अमित कुमार राय को घटना की जानकारी दी। दीवान अमित कुमार राय बिना समय गंवाए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जहां गोवंश की हालत गंभीर देखकर तुरंत पशु चिकित्साधिकारी के पास जाकर उनको साथ में ले आकर सड़क पर ही त्वरित इलाज चालू कराया। डॉक्टर ने गोवंश को इंजेक्शन और पानी का बोतल चढ़ाया। राहत मिलने के कुछ देर बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद दीवान एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने सहयोग कर जेसीबी के सहारे एक गाड़ी में भरवाकर पचुरखी की स्थिति गौशाला भिजवाने का कार्य किया।
पुलिस कर्मियों की इस सराहनीय एवं सेवा भाव को देखकर आसपास के लोगों ने उनके दरियादिली की चर्चा हर आमोखास में करते नहीं थक रहे हैं। रामपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता बाबा राम चौरसिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामधर मिश्रा, भाजपा मंत्री रमेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य संजय सोनकर, भाजपा नेता छेदीलाल जायसवाल ने पुलिस कर्मियों की सराहनीय कार्य पर कहा की गोवंश की रक्षा कर आज महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य रामपुर की पुलिस ने किया है।