नवनीत सिंह रिपोर्टर
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गाँव में किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर कई माह से युवक द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में किशोरी के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी युवक के परिजनों ने डरा धमकाकर जबरदस्ती ले जाकर गर्भपात कराने के बाद हालत गंभीर होने पर किशोरी के पिता ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया जिस पर नेवढ़िया पुलिस मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गाँव की 17 वर्षीय किशोरी के साथ उक्त गाँव का ही युवक शादी का झांसा देकर कई माह से शारीरिक संबंध बनाता रहा। किशोरी के पेट मे दर्द होने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि किशोरी के पेट में सात माह का बच्चा है। यह सुनकर परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजनों ने पूछा तो किशोरी ने बताया कि पड़ोस के एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के परिजनों से कहा तो आरोपी युवक के माता व पिता ने जबरदस्ती किशोरी व परिजनों के ऊपर दबाव बनाकर एक निजी अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करवा दिया जिसके कारण युवती की स्वास्थ्य खराब होने पर किशोरी के पिता ने मंगलवार को थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक व माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायी। मामले में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित किशोरी के पिता के तहरीर पर करन गौतम, अनिता गौतम व सजय गौतम ग्राम रिकेवीपुर थाना नेवढ़िया के खिलाफ पास्को एक्ट, दुष्कर्म, गर्भपात सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।