जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के सिमरहो बाजार में कक्षा 10 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों ने एक विद्यालय के शिक्षक पर मारपीट का करने का आरोप लगाते हुए मछली शहर बढ़ावा मार्ग जाम कर दिया है सूचना पर पहुंचे अधिकारी परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं रात 8:00 बजे तक चक्का जाम चल रहा है।
मीरगंज थाना के सेमरहो निवासी आयुष सरोज पुत्र हरिदास सरोज उम्र लगभग 16 वर्ष कक्षा 10 का छात्र है। शनिवार को कंचन बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने गया था। बताते हैं कि स्कूल से बाहर निकलने के बाद लगभग 3:45 बजे छात्र को चक्कर आ जाने से गिर गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणो द्वारा छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने शव को लेकर बंधवा तिराहे पर 6 बजे रखकर रोड जाम कर दिया। जाम से बंधवा मछलीशहर, मछलीशहर जंघई मार्ग एवं जमालापुर बंधवा मार्ग पर लंबी वाहनों की कतारे लग गई। जाम की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकार मछलीशहर अतर सिंह व उपजिलाधिकारी मछलीशहर मय फोर्स पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए है।
क्या कहते हैं मृतक छात्रा के परिजन
वहीं परिजनों की माना जाए तो आयुष सरोज विद्यालय में छुट्टी मांग रहा था। एक तथाकथित अध्यापक ने छुट्टी नहीं दिया और छात्र की पिटाई कर दी। छात्र रोते हुए स्कूल से निकल रहा था कि 100 मीटर की दूरी पर आयुष गहरी चोट लगने के कारण गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।