जौनपुर(10फर.) नेवढ़िया थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार दोपहर दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गए।
क्षेत्र के खेतापुर गाँव में रमेश पटेल एवं अवधेश पटेल के बीच दशकों से जमीनी विवाद चल रहा है। रविवार दोपहर विवादित जमीन में रमेश पटेल अपना मकान बनवा रहे थे, तभी अवधेश पटेल व उनके परिजन विवादित जमीन में बन रहे मकान को रोकने पहुच गए और कहने लगे कि विवादित जमीन का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है अभी यहाँ कोई निर्माण न कराया जाय। दोनों पक्षो में इसी बात को लेकर वाद-विवाद होने लगा वाद-विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षो की तरफ से लाठियां उठाकर जमकर भांजी गयी। जिसमे दोनों पक्षो से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान पहले पक्ष से सरोजा देवी 40, सुगना देवी60, दूसरे पक्ष से मनीषा 20, बबिता 35, अनिता देवी 20, सीता 25, गीता 16वर्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुची डायल 100 ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए पीएचसी रामनगर ले जाया गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है उचित कार्रवाई हो रही है।