Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। दुकान का ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। दुकान का ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अमोध गांव में चोर कपड़े/सौंदर्य प्रसाधन की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान उठा ले गये थे । सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी एकता सिंह पत्नी अनिल सिंह अमोध त्रिलोकी सिंह मोड़ पर दिव्यांशी ब्यूटी पार्लर के नाम से सौंदर्य प्रसाधन व कपड़े की दुकान खोल रखा है । 24/25 अगस्त की रात्रि चोर दुकान का ताला तोड़कर अन्दर घुसे और अन्दर रखा इनवर्टर , बैट्रा , सौंदर्य प्रसाधन का सामान , दुल्हन का मेकअप का सामान व दुकान का सारा कपड़ा निकाल ले गये थे । सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी थी । एकता सिंह के पति अनिल सिंह ने बताया कि कुल पौने दो लाख रुपये सामान चोरी हुआ है । पुलिस एकता सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्जकर जांच-पड़ताल में जुट गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!