जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अमोध गांव में चोर कपड़े/सौंदर्य प्रसाधन की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान उठा ले गये थे । सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी एकता सिंह पत्नी अनिल सिंह अमोध त्रिलोकी सिंह मोड़ पर दिव्यांशी ब्यूटी पार्लर के नाम से सौंदर्य प्रसाधन व कपड़े की दुकान खोल रखा है । 24/25 अगस्त की रात्रि चोर दुकान का ताला तोड़कर अन्दर घुसे और अन्दर रखा इनवर्टर , बैट्रा , सौंदर्य प्रसाधन का सामान , दुल्हन का मेकअप का सामान व दुकान का सारा कपड़ा निकाल ले गये थे । सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी थी । एकता सिंह के पति अनिल सिंह ने बताया कि कुल पौने दो लाख रुपये सामान चोरी हुआ है । पुलिस एकता सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्जकर जांच-पड़ताल में जुट गयी है ।