जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने बालात्कार के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को कुछ दिन पहले सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चक गोपालपुर गांव निवासी शेरान उर्फ सोहराब पुत्र मो0 सलीम बहला फुसलाकर भगा ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित के परिजन द्वारा दिये गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उक्त वांछित की तलाश में थी। सोमवार को सुबह सवा 11 बजे थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राम शंकर पांडेय वांछित शेरान उर्फ सोहराब को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वांछित को गिरफ्तार करने के बाद लिखित कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया।