जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर द्वितीय गांव के पंचायत भवन से रविवार की रात चोर सी सी कैमरा सहित हजारों रुपये का अन्य सामान उठा ले गए।घटना की जानकारी सुबह गांव के लोगों को हुई।
प्रधान अनिता अशोक सिंह ने बताया कि चोर सी सी कैमरा,सोलर पैनल,कनेक्शन पाइप,आदि उठा ले गए है।इसकी लिखित तहरीर पुलिस व खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन को दे दी गयी है।घटना के बाद गांव के लोगों में काफी आक्रोश है।सूचना के बाद पुलिस खोजबीन में लग गयी है।