Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। इंडिया गठबंधन में लंबे समय से सत्ता से बाहर होने की बेचैनी और हताश है- बोली अनुप्रिया पटेल

जौनपुर। इंडिया गठबंधन में लंबे समय से सत्ता से बाहर होने की बेचैनी और हताश है- बोली अनुप्रिया पटेल

जौनपुर। जिले के मड़ियाहू विधानसभा के जयसिंहपुर बाजार में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा जयसिंहपुर बाजार में मेरिडियन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष 140 करोड़ भारतीयों के लिए बेहद खास है क्योंकि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। वैसे तो हर वर्ष जी-20 समूह में शामिल कोई न कोई देश अध्यक्षता करता चला आ रहा है। लेकिन जी-20 भारत को एक खास बना दिया है क्योंकि देश के अंदर 200 जगहों पर जी-20 की कार्यक्रम आयोजित हुआ है। आगे नई दिल्ली में बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और दुनिया भर के देशों से जी-20 पर डेलीगेस भारत आए। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर कहा कि वह एनडीए के साथी थे उनके आने से एनडीए गठबंधन मजबूत हुआ है जो बीच में चले गए थे उनके आने से एनडीए काफी मजबूत हुआ है।

फोटो- बीएड बेरोजगार संघ अध्यक्ष हुए बेहोश

अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पहुंचने की सूचना पर 68000 की नियुक्ति के लिए 50 से अधिक बीएड बेरोजगार ने पहुंचकर ज्ञापन दिया। भीड़ का अधिक दबाव के चलते बीएड बेरोजगार संघ अध्यक्ष को मुर्छा आ गई और वह कार्यक्रम में गिर पड़े जिसे कार्यकर्ताओं ने पानी छिड़कर उन्हें बेहोशी से बाहर निकाला।

हमारा एनडीए से गठबंधन बहुत पुराना है 2014 से हम साथ है और चार चुनाव लड़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा और अपना दल के गठबंधन को बहुत पसंद कर रही है।लोकसभा सीटों पर हमारा कोई बात नहीं हुआ है। समय सही समय आने पर भाजपा गठबंधन से बात हो जाएगी। इंडिया गठबंधन में जितने भी दल आज शामिल है वह लंबे समय से सत्ता से बाहर है और सत्ता से बाहर होने की बेचैनी और हताश है।

जो तमाम दलों को एक साथ लेकर आई है। जिस तरह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन काम किया है चाहे जो भी योजनाएं हो वह आमजन के साथ है इसमें विकास की योजनाएं है। लूनर मिशन को देखिए आज भारत चांद पर पहुंच कर अपना तिरंगा फहरा दिया है जो भारत की उपलब्धि है और पूरी दुनिया देख रही है। इसलिए हमारी राष्ट्रीय छवि में भी इजाफा हो रहा है। आज हमारी सरकार सामान्य जीवन जीने वालों में परिवर्तन लाया है। एनडीए 2024 में हैट्रिक लगाने जा रही है।

फोटो– बीएड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष

मड़ियाहू विधानसभा अपना दल की एक मजबूत विधानसभा रही है। हमारे प्रतिनिधि इस विधानसभा के लिए मजबूती से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अरुण पटेल डॉ. पवन कुमार पटेल, डॉ आनंद पटेल, डॉ दिनेश मिश्रा व मड़ियाहू विधायक डॉ. आरके पटेल, रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, पूर्व विधायक डॉ. लीना तिवारी, प्रदेश सचिव युवा मंच उदय प्रताप पटेल, जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल, सुनीता पटेल, ललई सरोज, बृजेश पटेल, मुन्ना पटेल, सुनील प्रधान सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!