जौनपुर। पवारा पुलिस ने रविवार को नाजायज गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पवारा राजनारायन चौरसिया ने बताया कि उ0नि0 वासदेव प्रसाद , हे.का. सर्वेश कुमार सिंह व हे.का. आशीष यादव ने बहदग्राम सरायबीका नहर पुलिया से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार उर्फ बंबइया पुत्र राममूरत निवासी ग्राम खडारी, पवारा जौनपुर को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त के कब्जे से करीब 610 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर मा 0 न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में उ0नि0 वासदेव प्रसाद, हे.का. सर्वेश कुमार सिंह, हे.का. आशीष यादव शामिल रहे।