जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ईजरी गांव में शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग जगहो पर घर में सेध काट कर लाखों रुपए मूल्य के नगदी सहित गहने एवं सामान पर हाथ साफ कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाशंकर पुत्र देवराज निवासी ईजरी रोज की भाँति खाना खाकर घर के बाहर बरामदे में सो गये। घर की औरतें जब भोर में जागी तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा देख उनके होश उड़ गये। चोरो ने मकान में सेध काटकर घर में रखे दो बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा तीस हजार नगदी सहित सोने का कनफूल सोने की एक अंगूठी सोने का एक झुमका चांदी की हाथ की मेहदी एक जोड़ी पायल चादी की एक सिकड़ी आदि गहनों सहित अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । इसी क्रम में ताला मझवारा गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए आशीष चौबे निवासी तालामझवारा के किराना स्टोर में सेध लगाकर गल्ले में रखा बारह सौ नगदी सहित दाल तेल साबुन गुटखा एवं अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया । पुलिस चोरी की घटना को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।