जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के पकड़ी मोहल्ला स्थित एक हाल में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दो सितंबर को लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ साइकिल यात्रा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश कार्यालय से पत्र के माध्यम से स्वीकृति की गई है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव ने बताया कि साइकिल यात्रा 2 सितंबर को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सुजनीडीह चौराहा से प्रारंभ होकर जौनपुर की सभी नौ विधानसभा क्षेत्र में होकर साइकिल यात्रा 9 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। साइकिल यात्रा के माध्यम से नुक्कड़ सभाएं बैठक करके सपा के विकास कार्यों को आम जनमानस तक अवगत कराएंगी।भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े ,दलित ,अल्पसंख्यक, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, जातिगत जनगणना की मांग एवं नौकरियों में आरक्षण आदि आम मुद्दों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता तक पहुंचाना प्रमुख मुद्दे रहेंगे। बैठक का संचालन सपा नेता भोला पटेल ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव, सेक्टर प्रभारी कन्हैया लाल यादव, नगर उपाध्यक्ष शेरू सिद्दीकी, सोनू यादव, भोला पटेल, आनंद यादव, मनीष गुप्ता, सुमित कुमार, डॉ. विनोद सरोज, आशु ,दिवाकर, महेश सरोज ,मनीष व संदीप आदि लोग मौजूद रहे।