जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के अमोध गांव में बीती रात चोरों ने चोर सौंदर्य प्रसाधन की दुकान का ताला तोड़कर लाख रुपए का सामान चुरा ले गये । दुकान मालिक को इसकी जानकारी सुबह होते ही इसकी सूचना पवारा पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
अमोध गांव निवासी एकता सिंह पत्नी अनिल सिंह की अमोध में दिव्यांशी ब्यूटी पार्लर के नाम से सौंदर्य प्रसाधन की दुकान है । बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सौंदर्य प्रसाधन का सामान , दुल्हन का मेकअप के सामान के साथ ही इन्वर्टर बैटरी भी चुरा ले गए। दुकान मालिक को इसकी जानकारी सुबह लोगो द्वारा हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है । इस सम्बंध में वहीं एकता सिंह के पति अनिल सिंह ने बताया कि करीब दो लाख रुपए का सामान चोर चुरा ले गए हैं। इस घटना से आस पास के दुकान मालिको में चोरी का भय सता रहा है।