Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र किया जाय-अनुज कुमार झा।

जौनपुर। समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र किया जाय-अनुज कुमार झा।

जौनपुर। पवारा थाने पर शनिवार को आयोजित हुआ समाधान दिवस जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल दो प्रार्थना पत्र आए। जिसमे एक राजस्व संबंधी व दूसरा पुलिस संबंधी पड़ा। दोनो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अविलंब कर दिया गया। इस दौरान मौजूद जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने समाधान दिवस का रजिस्टर चेक किया। जिसमे पिछले माह के समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट नहीं लगी होने पर कड़ी हिदायत देते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट अवश्य लगाए।

* समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता पर हो निस्तारण – डा अजय पाल शर्मा।
* समाधान दिवस पर पवारा में पड़े दोनो प्रार्थना पत्रों और मुंगरा में 16 प्रार्थना पत्रों में 4 हुए निस्तारित।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर जो भी प्रार्थना पत्र आए उसका निस्तारण अविलंब किया जाय। इसमें लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस समाधान दिवस में मौजूद पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि समाधान दिवस पर जो भी प्रार्थना पत्र आए उसका प्राथमिकता पर समाधान किया जाय।

इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में सीसी टीवी तत्काल अधिक से अधिक संख्या में लगवाए जाय। क्षेत्र में गस्त मुस्तैदी से पुलिस द्वारा करने के साथ ही सघन चेकिंग अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जिससे कोई वारदात न होने पाएं। इस दौरान नायब तहसीलदार सूरज कुमार , थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया, एसआई विजय कुमार, एसआई मंजय यादव, एसआई बासुदेव के साथ ही कानून गो शिव प्रसाद सिंह के साथ ही हल्का लेखपाल व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
इसी क्रम में मुंगरा बादशाहपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे सीओ अतर सिंह भी मौजूद रहे। इसमें कुल 16 प्रार्थना पत्र पड़े । जिसमे 12 राजस्व संबंधी 4 पुलिस संबंधी रहे। इनमे पुलिस वाले चार प्रार्थना पत्र निस्तारित हुए। शेष बचे राजस्व प्रार्थना पत्र का शीघ्र निस्तारण करने का कड़ा निर्देश संबंधित कर्मचारियों को एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!