Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंगरा पुलिस ने आनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। मुंगरा पुलिस ने आनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने आन लाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। इसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन के साथ ही दो सौ रुपए नकद बरामद किया है।

मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मैं स्वयं मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह से एक अभियुक्त तुषार सिंह पुत्र राजेश प्रताप सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी पकड़ी गोदाम, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर को सरायडिंगुर स्थित आम की बाग से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 258/23 धारा 465/468 भादवि व 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 व 66C आईटी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । इसके पास से दो मोबाइल फ़ोन के साथ दो सौ रुपए नकद बरामद है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजाराम द्विवेदी ( थानाध्यक्ष) मुंगरा बादशाहपुर, उ0नि0 पन्नेलाल यादव, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 अजय राव, का0 जाकिर हुसैन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!